कोडरमा, अक्टूबर 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। ज्ञानोदय किसान क्लब, बेहराडीह के तत्वावधान में आयोजित बेहराडीह प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। फाइनल में सतडीहा ने जयनगर को 12 रनों से हराकर विजेता का ताज अपने नाम किया। टॉस जीतकर सतडीहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 110 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में जयनगर की टीम ने संघर्ष किया, लेकिन निर्धारित ओवरों में 98 रनों पर 8 विकेट खोकर लक्ष्य से 12 रन पीछे रह गई। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रंजीत यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि पूरे टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शशि कुमार को मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया। अनुशासित खेल भावना के लिए जयनगर टीम को फेयर प्ले अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप म...