मुंगेर, सितम्बर 3 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा पाल टोला निवासी स्व. रंजय पाल का 14 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की सतघरवा जलाशय में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।घटना मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि चंदन सातवीं कक्षा का छात्र था और चार-पांच अन्य बच्चों के साथ जलाशय में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। माता नीलम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों व ग्रामीणों के प्रयास से शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। वही इस संबंध. मे थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्कर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल को घटनास्थल पर जाच के लिए भेजा गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...