मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- शुकतीर्थ स्थित संतशिरोमणि गुरु रविदास एवं सतगुरु समनदास आश्रम के संस्थापक बृहमलीन संत सतगुरु समनदास महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को क्षेत्र व दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलीन संत की मूर्ती के सम्मुख माथा टेककर गुरुबन्दगी की तथा आश्रम के अधीष्ठा महात्मा गोरधनदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। देर शाम गुरु आरती की गयी व रात्रि में सतसंग का आयोजन किया जायेगा। आश्रम के सेवक संदीपदास ने बताया कि रात्रि मे सतसंग के उपरांत सोमवार की सुबह सवेरे गुरु आरती की जायेगी तथा विशाल भंडारे का आयोजन होगा। वहीं कार्यक्रम मे श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। रविवार दोपहर डॉग स्कवायड़ द्वारा आश्रम के बाहर व गंगा घाट आदि पर निगरानी की गयी। क्षेत्राधिकारी डॉ. रविशंकर मिश्रा व थाना प...