मुजफ्फर नगर, अप्रैल 17 -- मोहल्ला रामपुरी में श्री सतगुरु रामरतन महाराज का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम के साथ सत्संग समारोह मनाया गया। गुरुवार को आयोजित सत्संग समारोह में श्री सतगुरु रामरतन परब्रह्म दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य राकेश पांचाल ने बताया कि महाराज का प्रादुभाव 131 वर्ष पूर्व ग्राम जड़ौदा पांडा जिला सहारनपुर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ । महाराज जी सतगुरु के रूप में विख्यात हुए। महाराज जी ने भव सागर से पार करने का मूल मंत्र श्री तारतम लाकर आत्माओं को मुक्ति का मार्ग दिया। इस अवसर पर भजन कीर्तन वाणी चर्चा, बीतक चर्चा व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नत्थन सिंह, सुनील त्यागी, अंगूरी, राजनीता, चित्रा, कुसुम धीमान, सत्य कुमार, बृजमोहन, नरेश, मधु त्यागी, सपना, करेशना, मुकेश उपाध्याय, उषा, मनोज, निर्मला, संगीता, सोनिया, वि...