गिरडीह, नवम्बर 6 -- गिरिडीह। सतगुरु नानक प्रगटिया मिट्टी धुंध जग चानन होया... नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाणे सर्वत दा भला, नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार, जैसे कई धन-धन गुरुनानक देव जी महाराज के बोल वचन से गिरिडीह शहर का माहौल बुधवार को भक्तिमय बना रहा। मौका था गुरुनानक देव जी के 556वें जन्मोत्सव का। बुधवार को भव्य रूप से सिख समाज के द्वारा गुरुनानाक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व मनाया गया। जन्मोत्सव को लेकर स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारे में अखंड पाठ का समापन शुक्रवार को गुरूनानक जयंती के अवसर पर हो गया। इस मौके पर 27 अक्टूबर से चल रहे सहज पाठ का समापन भी गुरुनानक जयंती पर हुआ। गुरुनानक जयंती के मौके पर स्थानीय रागी जत्था भाई सतनाम सिंह व उनके पूरे जत्थे ने साथ सात-संगत को कीर्तन सुनाकर निहाल कर दिया। इस दौरान भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया।...