बिजनौर, नवम्बर 5 -- बिजनौर। स्थानीय गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा नई बस्ती, रेलवे रोड में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव बड़े प्रेम व उत्साह के साथ मनाया गया। 'सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानण होया' का मनोहर कीर्तन किया गया। गुरु की महिमा का बखान करते हुए धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा नई बस्ती से प्रकाश पर्व के अवसर पर 24 अक्तूबर से निकाली जा रही प्रभातफेरियों की बीते सोमवार की प्रात: समाप्ति होने के बाद अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ। सोमवार से चल रहे अखंड पाठ साहिब की बुधवार को समाप्ति हुई। मंगलवार की रात को कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ। हजूरी रागी जत्था भाई अमरजीत सिंह एवं साथी तथा यमुनानगर से आए रागी जत्थों द्वारा गुरवाणी कीर्तन गायन कर श्री गुरु नानक देव जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया। कीर्तन...