मुरादाबाद, मई 18 -- निरंकारी सत्संग भवन पर मासिक साधसंगत का आयोजन किया गया । प्रचारक महात्मा अमृतलाल ने कहा कि सतगुरु दुनिया को ब्रह्म ज्ञान प्रदान करके मोक्ष प्रदान करता है। सतगुरु हमें सत्य मार्ग पर चलाता है। हमें मन से सतगुरु के चरणों में समर्पित होना चाहिए। भक्ति में डूबे हुए संत निंदा, नफ़रत और अंहकार से दूर रहते हैं। मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता ने प्रतिदिन सत्संग में आने के लिए प्रेरित किया । मंच संचालन निशा गोला ने किया तथा साधसंगत में पाकेश चौहान,रमित चौहान, रघुनाथ सिंह, योगेश कुमार, हर्षित चौहान,चंदरकौशिक, देवेंद्र नागपाल, डॉ नरेश कुमार, मुनेश कुमार, हरपाल सिंह, सुरेन्द्र कुमार,शुभम चौहान,हरकेश सिंह,वंदना चौहान, राजबाला चौहान,ईसम देवी, मोनिका चौहान, सुरभि, भूमि, मानसी,पूनम, माला सिंह, परिणीता, रितु गुप्ता, निशा रूहेला ने प्रतिभाग क...