देहरादून, जनवरी 28 -- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजपिता के पावन सान्निध्य में सोमवार को पुणे महाराष्ट्री में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कई राज्यों और देशों से आये 93 युगल परिणय सूत्र में बंधे। वहां चल रहे वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के विधिवत समापन के उपरान्त पिंपरी पुणे स्थित मिलिटरी डेयरी फार्म ग्राउंड के समागम स्थल पर ही इस समारोह का आयोजन किया गया। नव विवाहित वर-वधुओं को सतगुरु माता सुदीक्षा ने एक दूसरे का आदर-सत्कार करते हुए कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए परस्पर प्रेम एवं भक्ति भाव से युक्त होकर जीवन जीने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने निरंकारी पद्धति से सादे विवाह को अपनाने के लिए उनके परिवारों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पारम्परिक जयमाला के साथ निरंकारी विवाह का वि...