देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। संत निरंकारी मंडल ने गुरुवार को मानव एकता दिवस का आयोजन सदर ब्लॉक के मुंडेरा बुजुर्ग में किया गया। इसमें निरंकारी संतों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सन्त बाबा गुरबचन सिंह व मिशन के अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही सतगुरु के अमोलक प्रवचनों को सुना। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहाकि निरंकारी मिशन मानवता के कार्य में अग्रणी है। उन्होंने रक्तदान करने वालो लोगों की सराहना की। इस अवसर पर सन्त निरंकारी महात्माओं व सेवादल कार्यकर्ताओं ने 58 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही 120 लोगों ने रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। रक्त संग्रहित करने हेतु महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के रक्त कोष विभाग के प्रशिक्षित डॉक्टर और उनकी टीम स...