कोडरमा, अक्टूबर 6 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के अंगार मोड़ के समीप सोमवार तड़के यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सागर ट्रेवल्स की बस प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे सतगावां से रांची जा रही थी। बस में ज्यादातर यात्री दुर्गा पूजा के बाद अपने-अपने कॉलेजों और कार्यस्थलों पर लौट रहे थे। जैसे ही बस अंगार मोड़ के समीप पहुंची, तीखे मोड़ पर चालक का नियंत्रण बस से हट गया और वाहन सड़क किनारे पलट ग...