कोडरमा, नवम्बर 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के पंचमोह गांव से गुरुवार की रात चोरी हुई एक मोटरसाइकिल गिरिडीह जिले के सिंघो गांव से लावारिस हालत में बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, विक्रम कुमार पिता रामचंद्र मिस्त्री, निवासी ग्राम सिंघो, पोस्ट गूंगी, थाना तीसरी (गिरिडीह) अपने भाई के ससुराल पंचमोह, निवासी संजय मिस्त्री पिता लाटो मिस्त्री के घर से आए थे। देर रात होने के कारण उन्होंने मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी कर वहीं रुक गए। सुबह जब वे घर लौटने की तैयारी में थे, तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है। शोर मचाने पर भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। इस पर उन्होंने सोशल साइट के माध्यम से थाना प्रभारी के नाम आवेदन पोस्ट कर चोरी की सूचना दी। सूचना वायरल होने के बाद मोटरसाइकिल सिंघो मरघट के पास लावारिस हालत में मिली। बरामद बाइक स...