कोडरमा, दिसम्बर 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र अवैध शराब तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। रविवार को नौवाचक स्थित गया-देवघर मुख्य मार्ग पर अपना लाइन होटल के पास अंग्रेजी शराब से लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के पलटते ही सड़क पर भारी मात्रा में शराब की पेटियां बिखर गईं और देखते ही देखते मौके पर मौजूद लोगों ने दर्जनों पेटियां लूट लीं, जबकि कई पेटियां टूटकर सड़क पर बिखर गईं। हादसे के बाद चालक व उसका साथी मौके से फरार हो गए। प्लाईवुड फ्रेम बनाकर छिपाई गई थी 150 पेटियां हादसे के बाद पता चला कि पिकअप में करीब 150 पेटी अंग्रेजी शराब लदी हुई थी, जिसे तस्करों ने प्लाईवुड फ्रेम बनाकर बीच में छिपाया था ताकि किसी को संदेह न हो। वाहन तेज गति से भागने के क्रम में एक हाईवा को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गया और सड़क किना...