कोडरमा, अगस्त 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 11 अगस्त को आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर गुरुवार को सतगावां प्रखंड के बासोडीह हाट पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ने की, जबकि संचालन मनोज भगत ने किया। बैठक में उपस्थित विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ताओं के समक्ष बासोडीह से नासरगंज तक आयोजित की जाने वाली तिरंगा यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बूथ स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ताओं से यात्रा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि नरेश यादव, धनंजय यादव, रणजीत सिंह, ब्रह्मदेव यादव, बबलू सिंह तथा लालू यादव उपस्थित थे। सभी ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प ल...