कोडरमा, सितम्बर 24 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के पंचायत भवन में मंगलवार को "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और मुखिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड की पांच पंचायतों ईटांय, समलडीह, अम्बाबाद, टेहरो और कोठियार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें प्रमुख योजनाएँ शामिल थीं। सावित्रीबाई फुलवार किशोरी समृद्धि योजना, मनरेगा, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाएँ, आधार पंजीकरण एवं संशोधन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, साइकिल वितरण, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा, पशुधन पंजीकरण, राशन कार्ड संशोधन...