कोडरमा, दिसम्बर 16 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्य को लेकर खुट्टा, नावाडीह, टेहरो, योगीडीह, ईटाय, समलडीह एवं मीरगंज पैक्स में धान क्रय केंद्रों का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, संबंधित पंचायतों के मुखिया एवं पैक्स अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रखंड में कुल सात धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल क्षेत्र के किसानों और सहकारिता व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने-अपने पैक्स के माध्यम से ही धान अधिप्राप्ति कराएं। वहीं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिल...