कोडरमा, मई 24 -- सतगावां। थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात सर्पदंश से एक युवक गंभीर हो गया। उसकी पहचान अनिल कुमार 22 वर्ष पिता संजय प्रसाद यादव ग्राम टेहरो निवासी के रूप में पहचान की गई है। घटना के बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि युवक घर के बाहर बाइक हटा रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...