कोडरमा, जुलाई 1 -- सतगावां, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के नावाडीह गांव में सोमवार की सुबह सर्पदंश से एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रुक्मणि देवी, पति श्री ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रुक्मणि देवी अपने घर में घरेलू कार्य कर रही थीं, तभी उन्हें किसी जीव के काटने जैसा अहसास हुआ। उन्होंने परिजनों को बताया कि संभवतः छछूंदर ने काटा है। परिजन महिला को गांव के ही एक ओझा के पास झाड़-फूंक करवाने ले गए। झाड़-फूंक के दौरान महिला की स्थिति बिगड़ने लगी और उन्हें चक्कर आने लगे। इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने गंभीरता को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर...