कोडरमा, जुलाई 14 -- सतगावां। प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव में रविवार को सर्पदंश की घटना में एक किशोर की स्थिति गंभीर हो गई। पीड़ित की पहचान माधोपुर निवासी 13 वर्षीय निशांत राज, पिता कमलेश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, निशांत को घर के समीप किसी जहरीले सांप ने डंस लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत को खतरे से बाहर बताया। स्थानीय लोगों ने समय पर उपचार मिलने को राहत की बात कही है और सर्पदंश जैसी घटनाओं से सतर्क रहने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...