कोडरमा, जुलाई 2 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ सिंह खैरा के समीप मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिल की चपेट में आने से बुजुर्ग और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल बैजनाथ प्रसाद यादव (70 वर्ष), ग्राम पहाड़ सिंह खैरा निवासी और गोरेलाल राजवंशी (28 वर्ष), ग्राम माता खैरा निवासी बताए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान नियंत्रण खोने से दोनों वाहन सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग और युवक से जा टकराए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कोडरमा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोग पेट्रो जलप्रपात से पिकनिक मना कर शेखपुर...