कोडरमा, मई 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक किशोर घायल हो गया। घटना बुधवार की शाम सिहास पुल के समीप हुई। हादसे में घायल किशोर की पहचान 14 वर्षीय अरमान, पिता जैनुल आलम ग्राम बासोडीह निवासी के रूप में की गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...