कोडरमा, अक्टूबर 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिध। प्रखंड के गया-देवघर मुख्य मार्ग पर ढाब के समीप सड़क पर गिरा पेड़ नौ दिनों से राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरे का संकेत दे रहा है। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि यह पेड़ कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। मौसमी बारिश के कारण पेड़ गिरने के बाद सड़क जाम हो गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह हटाया। लेकिन अब भी अधजुड़ा पेड़ जड़ समेत सड़क पर पड़ा है, जिससे आने-जाने वाले बड़े और छोटे वाहनों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग जिला और प्रखंड प्रशासन के साथ-साथ अपने जनप्रतिनिधियों से पेड़ को तुरंत हटाने की मांग कर रहे हैं, ताकि किसी भी बड़े हादसे को टाला जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...