कोडरमा, दिसम्बर 28 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर योगीडीह मोड़ से राजाबार जाने वाली मुख्य सड़क के समीप शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहनपुर निवासी कपिल राजवंशी के 25 वर्षीय पुत्र राजेश राजवंशी उर्फ गोलू कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। परिजनों के अनुसार राजेश रोज की तरह मजदूरी करने गया था और रात में घर लौटा था। मृतक की मां सुनैना देवी ने बताया कि परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि उनके पुत्र की हत्या की गई है, क्योंकि उसके शरीर पर कई स्थानों पर जख्म के निशान पाए गए हैं। मां का कहना है कि मृतक की पत्नी मायके गई हुई थी, जो उसी दिन वापस लौटी थी, जिसके बाद यह घटना घटी। इस आधार प...