कोडरमा, सितम्बर 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सतगावां प्रखंड अंतर्गत राजाबर पंचायत भवन में रविवार को राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान सतगावां, अभिव्यक्ति फाउंडेशन, सेसा पलामू के तत्वावधान में तथा रेस्पॉन्सिबल माइका इनिशिएटिव और एसलोर फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जरूरतमंद 125 लोगों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। 240 लोगों की आँखों की जाँच की गई। शिविर का नेतृत्व संस्थान की कार्यकारिणी सदस्य जोसेफिन एक्का ने किया। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी निर्भय कुल ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहे हैं। शिविर की सफलता में जोसेफिन...