कोडरमा, सितम्बर 6 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के बासोडीह बाजार में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम और शांति के साथ निकाला गया। इस अवसर पर बासोडीह, समलडीह, रजघटी, मोदीडीह, मीरगंज, देवोडीह, माधोपुर, शिवपुरी, दोनैया, अंगार सहित कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। छोटे-बड़े सभी लोग हाथों में झंडा लिए अमन, इंसाफ और भाईचारे का संदेश देते हुए जुलूस में शामिल हुए। जुलूस बासोडीह मस्जिद से शुरू होकर बस स्टैंड तक गया और फिर वापस मोदीडीह व रजघटी की ओर बढ़ा। रास्ते में जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा पानी और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई। इस दौरान मस्जिद के इमाम ने कहा कि रबीउल अव्वल महीने में हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया जाता है। उन्होंने लोगों से नबी के बताए रास्ते पर चलने, भाईचारा बढ़ाने और...