कोडरमा, जून 7 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में शनिवार को बकरीद का पर्व शांति, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के बासोडीह, समलडीह, शिवपुर, मोदीडीह, रजधटी, अंगार, दोनैया, डेबोडीह, मीरगंज, बजनियां सहित कई गांवों में पर्व की धूम देखने को मिली। सुबह से ही लोगों में उत्साह का माहौल रहा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। नमाज के बाद देश, समाज और मुल्क में अमन के लिए दुआएं मांगी गईं। पर्व के अवसर पर लोगों ने घरों में विशेष व्यंजन तैयार किए और उन्हें अपने रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ साझा किया। इस मौके पर आपसी मेल-जोल और भाईचारे की झलक हर गांव में देखने को मिली। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए थे। कुल मिलाकर सतगावां प...