कोडरमा, जून 21 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के असनाकोनी गांव में गुरुवार देर रात विषाक्त मिठाई खाने से सात बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, जहां उपचार के बाद उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है। बीमार हुए बच्चों की पहचान उमेश राम के तीन बच्चे रिशु कुमारी (5 वर्ष), आर्यन कुमार (12 वर्ष), कृष कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है। इसके अलावा सीता राम के दो बच्चे क्रमश: आशीष कुमार (8 वर्ष), नेहा कुमारी (12 वर्ष) और वाल्मीकि राम के दो बच्चे निशा कुमारी (12 वर्ष), रितिक कुमार (8 वर्ष) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में एक दिन पूर्व भोज का आयोजन किया गया था। भोज के अगले दिन बच्चों को मिठाई दी गई थी, जिसे खाने के कुछ समय बाद सभी बच्चों को...