कोडरमा, दिसम्बर 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल सभागार में विभिन्न मामलों की समीक्षा हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गॉडविन कुजूर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी, अंचल निरीक्षक प्रमोद सिंह और राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में अंचल संबंधित कागजातों का निरीक्षण किया। बैठक में दाखिल-खारिज, मोटेशन, दोहरा जमाबंदी, मालगुजारी सहित अन्य कार्यालयी दस्तावेजों की समीक्षा की गई। इसके बाद उपस्थित बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं पंचायत सचिवों के साथ मतदाता सूची सुधारने और अन्य संबंधित कार्यों के निर्देश दिए गए। बैठक में राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, अमीन संजय कुमार, सहायक उपेंद्र प्रसाद, पंचायत सचिव सोनू कुमार, श्रवण कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार,...