कोडरमा, अगस्त 25 -- सतगावां निज प्रतिनिधि सतगावां प्रखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ग्राम बासोडीह निवासी मदन प्रसाद यादव का कच्चा मकान शनिवार देर रात भरभरा कर ढह गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर के लोग मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से पक्का मकान उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। इधर तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर जलजमाव से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे बारिश में भीगकर पहुंच रहे हैं, जिससे मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बारिश के कारण कई पंचायतों की सड़कें बह गई हैं। कोठियार-नावाडीह जाने वाली सड़क नदी के किनारे कटकर बह चुकी है, जिससे लोगों को आने...