कोडरमा, नवम्बर 15 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के खूंटा स्थित बरियारपुर मोड़ के पास शुक्रवार की शाम एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। घायल युवक की पहचान पंकज सोरेन (35 वर्ष), पिता बडकू मांझी, निवासी ग्राम बल्थरवा, थाना गावाँ, जिला गिरिडीह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पंकज सोरेन बासोडीह से अपने घर बल्थरवा लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां उनका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...