कोडरमा, सितम्बर 3 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान कुंदन कुमार (25 वर्ष), पिता मदन प्रसाद, ग्राम पोखरडीहा निवासी तथा रवि कुमार (22 वर्ष), पिता बिहारी प्रसाद, ग्राम बासोडीह निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ग्राम नवाचक के समीप बासोडीह की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...