कोडरमा, जुलाई 5 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत खुट्टा स्थित बरियारपुर मोड़ के समीप शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किशोर की पहचान मिथुन कुमार (उम्र 14 वर्ष), पिता महेंद्र चौधरी, ग्राम मंझने निवासी के रूप में हुई है। वह बासोडीह की ओर से अपने घर मंझने जा रहा था, तभी बरियारपुर मोड़ के समीप अचानक हादसा हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार किशोर के दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...