कोडरमा, नवम्बर 10 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सड़क किसी भी गांव के विकास का पैमाना होती है, लेकिन मीरगंज पंचायत के करगाह टोला की स्थिति इस पैमाने पर बेहद चिंताजनक है। यहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव बना हुआ है। करीब 10 से 12 घरों में महादलित परिवारों के 40 से 50 लोग निवास करते हैं, लेकिन गांव तक अब तक बिजली नहीं पहुंची है। ग्रामीणों रामेश्वर मांझी, यमुना मांझी, विनोद मांझी, पिंटू मांझी, नारायण मांझी, सुनील महतो, रंजीत महतो, सजन मांझी, सुनीता देवी, सुरभि देवी, पुन्नी देवी, स्वीटी कुमारी, अर्चना देवी, बच्चू मांझी, फागुनी मांझी, हरि मांझी, वीरू मांझी, गणेशी मांझी, मनोज पंडित, महेंद्र पंडित सहित दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में बिजली व्यवस्था, सड़क निर्माण और पेयजल आपूर्ति की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के अभाव में बच्चों को पढ...