कोडरमा, अक्टूबर 1 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में महाअष्टमी के अवसर पर पूजा पंडाल का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। वैदिक मंत्रों के बीच मां दुर्गा के अलौकिक स्वरूप के दर्शन करने के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में पंडाल पहुंचे। भक्तिमय देवी गीतों से गांव का वातावरण पूरी तरह भक्ति में डूब गया और पंडाल की छटा देखते ही बन रही थी। अष्टमी के दिन विधि-विधान से मां महागौरी की पूजा अर्चना की गई। पूजा के दौरान विधि और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ पंडाल में मौजूद रहे। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से पंडाल और मंदिर में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र और अन्य सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने समिति को कई जरूरी निर्देश भी दिए और सभी से आग्रह किया कि पूजा शांतिपूर्ण तरीके से सं...