कोडरमा, दिसम्बर 29 -- सतगांवा। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय, नासरगंज में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह ने की। इस अवसर पर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और केंद्र एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के दिशा-निर्देशों को साझा करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में प्रखंड एवं मंडल स्तर के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें मंडल अध्यक्ष लालदेव प्रसाद यादव, जागेश्वर प्रसाद यादव, महेंद्र अग्रवाल, कमलेश राजवंशी, सुरेंद्र रविदास, गणेश रावत, अखिलेश यादव, मोहम्मद इम्तियाज आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...