कोडरमा, जनवरी 24 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के खूंटा पंचायत के खूँट्टा गांव में शनिवार को मंदिर निर्माण और विद्यालय संचालन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद देखने को मिला। मामला उस जमीन को लेकर है, जिस पर बीते सोमवार को राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ था। जानकारी के अनुसार, जिस जगह यह मंदिर बनाया जाना है, उसके ठीक बगल में किड्स ब्लूम पब्लिक स्कूल संचालित है। भूमि पूजन के अगले दिन स्कूल के संचालक धीरज यादव ने सतगावां अंचल कार्यालय में आवेदन देकर आरोप लगाया कि मंदिर निर्माण उनके विद्यालय के रास्ते में बाधा डाल सकता है और यह कार्य गैरमजरा भूमि पर किया जा रहा है। उन्होंने मंदिर निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की अपील की। इसके बाद अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी ने मौके पर पहुंचकर निर्माण ...