कोडरमा, सितम्बर 28 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के समलडीह, बरियारडीह और बासोडीह में रविवार को षष्ठी तिथि के अवसर पर पूजा समितियों ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। ढोल-नगाड़ों की धुन और जयकारों के बीच मां के बेलभरण की पूजा के लिए बेल वृक्ष के पास विशेष अनुष्ठान संपन्न किया गया। पूजारी ने विधिपूर्वक पूजा कर मां दुर्गा को षष्ठी के दिन मंडप में आने का निमंत्रण दिया। सोमवार को महासप्तमी पर माता बेलभरणी का महास्नान कराकर उनकी प्रतिमा बेदी पर लाकर नवपत्रिका प्रवेश कराया जाएगा। इसके बाद मंडप में विधिवत पूजा प्रारंभ होगी। अष्टमी से आम भक्तों के लिए भी मंडप और पूजा पंडाल के पट खोले जाएंगे। भक्तिमय माहौल में शहर के विभिन्न स्थानों पर बेल वृक्षों के नीचे मां बेलभरणी की पूजा तांत्रिक विधि के अनुसार की गई। मान्यता है कि मां शक्ति, यानी मां दुर्गा...