कोडरमा, अक्टूबर 9 -- सतगावां। सतगावां के बीच बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है। चोरी हुई मोटरसाइकिल संतोष कुमार बरियार्डी, निवासी बासोडीह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लाल रंग की बाइक संतोष कुमार ने अपने काम के लिए कहीं और जाते समय बाजार में खड़ी की थी। जब वापस लौटकर देखा गया, तो वह मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। मोटरसाइकिल के मालिक संतोष कुमार बरियार्डी जल्द ही पुलिस में आवेदन देकर कार्रवाई कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...