कोडरमा, दिसम्बर 27 -- सतगावां। सतगावां प्रखंड में पिछले 5-6 दिनों से बिजली कटौती ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार को सुबह 11 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे बिजली पर निर्भर घरेलू उपकरणों और मशीनों का काम ठप हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में चार से पांच घंटे तक बिजली नहीं रहती है और कभी-कभी पूरा दिन बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। इस लगातार हो रही बिजली कटौती से किसानों और मजदूरों पर प्रतिकूल असर पड़ा है। बिजली से चलने वाले उपकरणों पर काम करने वाले मजदूरों का काम बाधित हो गया है, जिससे उनकी आमदनी प्रभावित हो रही है। वहीं, खेतों में गेहूं की फसल के पटवन के समय बिजली न होने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि यदि समय पर बिजली नहीं मिली, तो फसल में नुकसान की संभावना बनी रह...