कोडरमा, सितम्बर 21 -- सतगावां। प्रखंड के गांगडीह स्थित एस किड्स रेजिडेंशियल एकेडमी में बाल अपराध मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को येसोसिएशन फॉर वॉलंटियर एक्शन द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, बाल उत्पीड़न, गुड टच-बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बच्चों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें इस दिशा में सक्रिय रहने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत कुमार, शिक्षक दीपक कुमार, संतोष कुमार, अलाख देव प्रसाद, चाहत चौधरी, प्रिंस कुमार और सुरेंद्र प्रसाद सहित कई शिक्षक और अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी और उत्साह ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंद...