कोडरमा, अक्टूबर 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ओम प्रकाश बड़ाईक की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पैक्स अध्यक्षों के साथ साफ-सफाई, स्टॉक मेंटेनेंस और धान अधीप्राप्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बीडीओ श्री बड़ाईक ने पैक्स के रखरखाव और मेंटेनेंस को लेकर कई निर्देश और सुझाव दिए। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय के बीसीओ अनिल कुमार समेत अन्य पैक्स अध्यक्ष भी मौजूद थे। अधिकारियों ने सामूहिक रूप से पैक्स के कामकाज को और बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की। बैठक का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर पैक्स की कार्यप्रणाली को सुधारना ...