कोडरमा, जून 30 -- सतगावां। रविवार को सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत योगी डीह गांव में एक बच्चा पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे की पहचान 10 वर्षीय संदीप कुमार, पिता सुरेंद्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, संदीप घर के बगल में स्थित अमरूद के पेड़ पर फल तोड़ने के लिए चढ़ा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...