कोडरमा, नवम्बर 10 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री पोषण योजना (पीएम पोषण) के तहत कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल छह संकुल के 10 विद्यालयों की रसोइयों ने भाग लिया। सीआरसी स्तर पर चयनित रसोइयों ने अपने-अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक से बढ़कर एक व्यंजन तैयार कर निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में चावल, दाल, अंडा करी, आलू-फूलगोभी की सब्जी, रागी के लड्डू, सलाद, भिंडी-आलू की भुजिया, आलू-सोयाबरी की सब्जी जैसे विविध व्यंजन परोसे गए। निर्णायकों द्वारा मूल्यांकन के पश्चात मध्य विद्यालय मीरगंज की रसोइया आशा देवी को विजेता घोषित किया गया, जबकि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फटलाहिया की रसोइया तेजपत्तियां देवी उपविजेता रहीं। दोनों को आगामी जिला स्तरीय प्रतियो...