कोडरमा, जून 23 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत समलडीह गांव में रविवार की सुबह एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सनकी दामाद उमेश चौधरी पर आरोप है कि उसने अपनी सास गौरवा देवी और साले बबलू चौधरी के साथ मारपीट की। घटना के संबंध में बबलू चौधरी ने सतगावां थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी ओर दामाद उमेश चौधरी ने भी थाने में अपने पक्ष से शिकायत दी है। पीड़ित महिला गौरवा देवी ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 8 बजे वह घर में अकेली थी, तभी उसका दामाद उमेश चौधरी जबरन घर में घुस आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। महिला ने बताया कि झगड़े के दौरान वह बेहोश हो गई। मारपीट में उसका पुत्र बबलू चौधरी भी घायल हुआ। महिला ने थाना प्रभारी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में थान...