कोडरमा, जून 23 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरडीहा गांव में शनिवार रात्रि को सामुदायिक चापाकल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के कुल नौ लोग घायल हो गए। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए सतगावां थाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। सूचना के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक पक्ष ने चापाकल से पानी भरने से मना किया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। घायलों में प्रथम पक्ष से राहुल कुमार (18), प्रियंका कुमारी (20), सौरभ कुमार (16), सरिता देवी (38) एवं साजन कुमार (36) शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से मीना देवी (60), अमित कुमार (25), अनिता देवी (25) तथा ममता कुमारी (18) के घायल हो...