कोडरमा, अगस्त 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना के पीड़ित पिता ने नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ और निकाह के लिए प्रलोभन और दवाब दिए जाने को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में सतगावां थाना में प्राथमिकी संख्या 79/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में बताया है कि गांव के ही एक युवक ने हाल ही में आयोजित विवाह समारोह के दौरान उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। घटना के वक्त युवक लड़की की चाची के आने पर मौके से फरार हो गया। इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता के व्हाट्सएप पर चैटिंग के जरिए निकाह करने की बात कही। साथ ही वह लगातार दवाब और धमकी भी दे रहा है। इस घटना के बाद से लड़की और उसके परिजन मानसिक रूप से परेशान हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों ने थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलि...