कोडरमा, सितम्बर 11 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की एक तीसरी क्लास की छात्रा ने शिक्षकपर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है। छात्रा ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लगभग सैकड़ों की संख्या में विद्यालय पहुंचकर घंटों हंगामा किया। ग्रामीणों ने शिक्षक को सार्वजनिक रूप से लाने और कार्रवाई करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक परिजन थाना में आवेदन देने की तैयारी कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...