कोडरमा, जून 10 -- सतागांवा, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली गई। मादक पदार्थ के विरुद्ध सरकार के निर्देश पर लोगों में जागरुकता को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। प्रभातफेरी विद्यालय से निकलकर मुख्य बाजार बासोडीह, बरियारडीह होते हुए बस स्टैंड तक गई। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा नशामुक्ति से जुड़े जागरुकता संदेश स्लोगन के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया साथी साथ विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा स्लोगन का उद्घोषक किया गया। तत्पश्चात विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्त रहने के लिए अपने आसपास घर गली मोहल्ले के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया ...