कोडरमा, दिसम्बर 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि सतगावां प्रखण्ड के प्लस टू उच्च विद्यालय, बासोडीह में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र अधीक्षक बसंत कुमार मेहता ने बताया कि कुल 376 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 337 उपस्थित हुए जबकि 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश बड़ाइक डंडा अधिकारी के रूप में मौजूद थे। साथ ही उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गॉडविन कुजूर भी परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन का निरीक्षण किया। जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से भी टीम उपस्थित रही, जिन्होंने पर...