कोडरमा, सितम्बर 1 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड अंतर्गत बासोडीह बाजार बरियारडीह गणेश मंदिर से रविवार को धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया। ढोल-नगाड़े और जयकारों के बीच निकला यह जुलूस बरियारडीह मंदिर से प्रारंभ होकर समलडीह बाजार, बासोडीह गोहाल, बस स्टैंड, पचमौह और मध्य विद्यालय बासोडीह होते हुए मरचोइ मोड़ दुर्गा मंदिर रोड से सकरी नदी स्थित महेश्वर घाट पहुंचा, जहां विधिवत प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु नाचते-गाते, "गणपति बप्पा मोरया" और "गणेश बाबा की जय" के नारों से वातावरण गुंजायमान करते रहे। प्रतिमा विसर्जन से पूर्व बाजार में भी शोभायात्रा कराई गई। विसर्जन जुलूस में पूजा समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद बरनवाल समेत पवन बरनवाल, कृष्णा राम, मेघो चौधरी, मनोज भगत, रोहित कुमार, संतोष कुमार, पिंटू प...