कोडरमा, जून 18 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र सतगावां में मंगलवार को शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य 5 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड का निर्माण करना था। शिविर का उद्घाटन बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाईक, चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार, रत्ना कुमारी, राजीव रंजन, सब्बी परवीन, मनोज कुमार, सुनील कुमार और प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में कुल 74 बच्चों का पंजीकरण हुआ। इनमें से 17 बच्चे मानसिक रोग से ग्रसित पाए गए। नौ बच्चे मूक-बधिर श्रेणी में आए। 26 बच्चों को उन्नत इलाज के लिए रेफर किया गया। सात बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण ...